हमसफर राज से कितनी छोटी हैं सामंथा? जानिए दोनों की उम्र का फासला

सामंथा रुथ प्रभु और फिल्म निर्माता राज निदिमोरु ने  01 दिसंबर को शादी रचाई है

लंबे वक्त से दोनों के अफेयर के चर्चे थे, आज सोमवार को कपल ने रीति-रिवाज के साथ शादी रचा ली है

इसी के साथ दोनों के बीच उम्र के फासले को लेकर चर्चा शुरू हो गई है

सामंथा रुथ का जन्म 28 अप्रैल 1987 को हुआ, वे 38 वर्ष की हैं

राज निदिमोरु का जन्म 04 अगस्त 1975 को तिरुपति, आंध्र प्रदेश में हुआ, वे 50 साल के हैं

पति राज से सामंथा करीब 12 साल छोटी हैं